ऑक्सीजन की खोज किसने की थी और इसका उपयोग क्या है ऑक्सीजन के बारे में तो हम सभी जानते हैं क्योंकि ऑक्सीजन के बिना किसी भी प्राणी को जीवन जीना असंभव है ऑक्सीजन रंगहीन गंदहीन स्वादहीन है और इसका रासायनिक सूत्र O और इसको हिंदी में प्राणवायु या जरक भी कहा जाता है .ऑक्सीजन की खोज से पहले लोगों को यह पता नहीं था कि कोई भी वस्तु जलती क्यों है या उसमें आग क्यों लगती है. इस गैस की खोज ने लोगों को इस बात से अवगत कराया कि किसी भी वस्तु के जलाने में सबसे महत्वपूर्ण घटक ऑक्सीजन ही है बिना ऑक्सीजन की उपस्थिति में कोई भी वस्तु जलाई नहीं जा सकती.
वायु में क़रीब 2o.29% मात्रा ऑक्सीजन की होती है ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक पदार्थों में रहता है जैसे पानी और वास्तव में अन्य तत्वों की तुलना में इसकी मात्रा सबसे अधिक है ऑक्सीजन को कई प्रकार से प्राप्त कर सकते है
यह भी पढ़ें मानव शरीर के बारे में 25 रोचक तथ्य इन हिंदी
ऑक्सीजन की खोजक किसने की :
1772 में ऑक्सीजन गैस की खोज सर्वप्रथम स्वीडन के कार्ल विल्हेम शीले नामक वैज्ञानिक ने की थी। ऑक्सीजन की खोज, प्राप्ति अथवा प्रारंभिक अध्ययन में जे. प्रीस्टले और सी.डब्ल्यू. शेले ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था कार्ल शीले ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके आक्सीजन गैस तैयार किया पर उनका कार्य बाद में उजागर हुआ एन्टोनी लैवोइजियर ने इस गैस के गुणों का वर्णन किया तथा इसका नाम आक्सीजन रखा, जिसका अर्थ है – ‘अम्ल उत्पादक’रखा था.
ऑक्सीजन के उपयोग:
- ऑक्सीजनका सबसे बड़ा उपयोग जीवित प्राणियों के लिए है इससे वे सास द्वारा ग्रहण करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं.
- द्रव ऑक्सीजन तथा कार्बन, पोटेशियम का मिश्रण अति विस्फोटक है इसलिए इसका उपयोग कड़ी वस्तु के जोड़ने के लिए किया जाता है.
- अगर किसी भी चीज को जलाना हो तो ऑक्सीजन के बिना वह नहीं जल सकता किसी भी चीज को जलाने के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है .ऑक्सीजन गैस सवय नहीं जल सकती.
- ऑक्सीजन तथा दहनशील गैस को फुँकनी से जलाया जाता है इस प्रकार उत्पन्न ज्वाला का ताप बहुत अधिक होता है की उस से लोहे की मोटी चद्दर काटी जा सकती है और मशीन के टूटे भागों को जोड़ा जा सकता है |
- ऑक्सीजन धातु को जोड़ने तथा सल्फ्यूरिक अम्ल ,क्लोरीन आदि के औद्योगिक निर्माण में प्रयोग किया जाता है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट ऑक्सीजन की खोज किसने की थी और इसका उपयोग क्या है पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही पोस्ट पाने के लिए यहां क्लिक करें